Jaunpur News सूरजकुंड में स्नान ध्यान के साथ भादो छठ मेला हुआ शुरू,हजारो की संख्या में पहुंचे लोग

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 भादो छठ मेला में गुड़ की जलेबी और किसान यंत्र लोगो को खुब लुभाई




आदित्य टाइम्स संवाद 

सरायख्वाजा जौनपुर। सरायख्वाजा गांव का ऐतिहासिक भादो छठ मेला रविवार को शुरू हुआ। सुबह से ही पोखरे में स्नान करने के बाद दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। मान्यता है कि छठ के दिन पोखरे में स्नान कर पूजा अर्चना करने से कुष्ठ रोग से छुटकारा मिल जाती है। आस पास के कई जिलों के लोग दर्शन पूजन के लिए शनिवार से ही लोग पहुंचने लगे थे। दूरदराज के व्यापारी दुकान लगाने के लिए शनिवार को ही मेला परिसर में पहुंच गए थे।

सरायख्वाजा गांव में लगे भादो छठ मेला की शुरुआत गांव में प्राचीन सूरजकुंड तालाब में स्नान ध्यान के साथ शुरू हुआ लोग सुबह 4 बजे से ही सूरजकुंड तालाब में स्नान ध्यान कर पूजा अर्चन शुरू कर दिया था। ऐसी मान्यता है कि सूरजकुंड में स्नान करने के बाद लोगों को कुष्ठ रोग और केला इलाज बीमारियों से निजात मिलती है और लोग दूर-दराज से इस दिन सरायख्वाजा गांव के प्राचीन सूरजकुंड तालाब में स्नान ध्यान करते हैं।

मेले में किसान यंत्र और लकड़ी के बने अनेक औजार की खरीदारी के लिए सरायख्वाजा गांव से सेट दर्जनों गांव से हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर भादो छठ मेला में खरीदारी की इस दौरान लोगों ने गुड़ की बनी जलेबी और किसान यंत्र से आकर्षित हुए। मेले में लकड़ी के हल, लोहे का हल,चारपाई,छाता,हरीश, कुदाल, खुर्पी, बेलन, चौकी, मचिया सहित अन्य तमाम घरेलू सामानों की खरीदारी के लिए क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जुटी। मेले में फैजाबाद,आजमगढ़,कानपुर,सुल्तानपुर, इलाहाबाद के व्यापारियों ने अपनी दुकानें लगाईं। कई स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से मेले में प्याऊ की व्यवस्था की गई थी। मेले में भीड़ को देखने के लिए सरायख्वाजा पुलिस मेले परिसर का चक्रमण करती रही


चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस रूटा रहा डायवर्ट


जौनपुर।  मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सरायख्वाजा राजनारायण चौरसिया, चौकी प्रभारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में जगह-जगह पुरूष व महिला पुलिस टीमें,पीएसी लगी रही, चप्पे-चप्पे पर तैनात होकर  निगरानी किया। सुरक्षा को देखते हुए मेला व्यवस्था संभालती रही। यहां तक सुबह 11 बजे से सिद्दीकपुर से जमुहाई,कोरीडीहा व पूर्वांचल विश्वविद्यालय से होते हुए करंजाकला बाजार ,मल्हनी से कोरीडीहा  रूट  डायवर्ट कर दिया गया था। जिसमें बड़े वाहन ट्रक बस को भीङ देखते हुए डायवर्ट किया गया था। छोटे वाहन मेले के अंदर से गुजरते रहे। इसके अलावा बेतरतीब खड़े दर्जन भर वाहनों का पुलिस ने चालान कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!