Jaunpur News रहमानिया सीरत कमेटी ने मुराद खान को किया सम्मानित

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

Aawaz News 



जौनपुर:- रहमानिया सीरत कमेटी के कैम्प कार्यालय पर आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी मुराद खान को रहमानिया सीरत कमेटी के तत्वावधान में बीते दिनों आयोजित डढ़ियाना टोला के ऐतेहासिक जश्न ए ईद मिलादुन्नबी स अ व के कार्यक्रम में सहयोग व समर्पण के लिये कमेटी के अध्यक्ष शाहनवाज़ मंज़ूर सभासद और उनकी टीम ने गुलपोशी करके मुराद खान का स्वागत किया। संबोधित करते हुए जनरल सेक्रेटरी अशफ़ाक़ मंसूरी ने कहा कि जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम बड़े ही शान व शौकत के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ इसके लिये मैं अपनी कमेटी की तरफ़ से हर प्रकार से सहयोग करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और इस कामयाब प्रोग्राम के लिये सभी को पुनः बधाई देता हूं।


इस अवसर पर सैफुद्दीन सिद्दीकी,साजिद अली गल्लू,सलीमुल्लाह खान चुन्ना,नदीम खान पिंटू,अजीजुर्रहमान खान अजीज,असद खान मुन्ना,अल्ताफ खान पप्पू आसिफ खान अद्दू,ताजिर खान गुड्डु,इश्तेयाक क़ुरैशी पप्पू,जुगनू खान,नदीम खान मोनू,नोमान खान सेराज,नौशाद अहमद पिंटू,आशीष मौर्या,साजिद खान,एंथोनी समेत आदि उपस्थित रहे। अंत में खजांची शहनवाज़ अहमद ने समस्त लोगों का शुक्रिया अदा किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!