Jaunpur News खामियां देख भड़के डीएम , एसडीएम और बीडीओ से मांगा स्पष्टिकरण

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


Aawaz News संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

 जलालपुर, जौनपुर। तेजतर्रार जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यालय परिसर में सीमा स्तम्भ रखे गये थे जिन्हें 15 नवम्बर तक राजस्व परिषद के निर्देश के क्रम में गांव की सीमाओं पर आवश्यकतानुसार तथा जहॉ सीमा स्तम्भ क्षतिग्रस्त हो गये थे वहां लगाये जाने थे लेकिन अब तक न लगाये जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी केराकत और खण्ड विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। उन्होंने उपजिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए 3 दिवस के भीतर सभी सीमा स्तम्भ लगवाने के निर्देश दिये और जियो टैग फोटो पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिये।

फेमिली आईडी में कम प्रगति पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थिति तथा निरीक्षण पंजिका का भी अवलोकन किया। निरीक्षण पंजिका के अवलोकन के दौरान नियमित निरीक्षण नहीं होना पाये जाने पर नाराजगी व्यक्ति करते हुए निर्देश दिया कि जिलास्तरीय अधिकारी 15 दिन के भीतर निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि कर्मचारी और अधिकारी समय से आकर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए पात्रों को शासन की योजनाओं के लाभ दें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने वृद्वावस्था पेंशन से सम्बन्धित पोर्टल पर लम्बित आवेदनों की जानकारी लेते हुए निस्तारण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अभिलेखो का रख-रखाव उचित ढंग से किया जाय और कार्यालय में नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये। इस दौरान कर्मचारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!