Awaaz news आशीष पाण्डेय
जौनपुर
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व व दिशा निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार, सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना लाइनबाजार पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1.ऋषिकेश मौर्या पुत्र स्व0 अलगू राम उम्र करीब 68 वर्ष 2.राहुल मौर्या पुत्र ऋषिकेश मौर्या उम्र करीब 39 वर्ष 3.राकेश मौर्या पुत्र ऋषिकेश मौर्या उम्र करीब 35 वर्ष , 4. रोहित मौर्या पुत्र ऋषिकेश मौर्या उम्र करीब 32 वर्ष 5. आदित्य मौर्या पुत्र राहुल मौर्या उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण लखनपुर थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-38/2025 धारा- 3(5)/191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/333/109 बीएनएस थाना लाइन बाजार जौनपुर मे वांछित थे को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त एक लोहे की पाइप व एक लोहे की पाइप में जुड़ा गड़ासा टाइप का हथियार को बरामद किया गया। अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.ऋषिकेश मौर्या पुत्र स्व0 अलगू राम उम्र करीब 68 वर्ष
2.राहुल मौर्या पुत्र ऋषिकेश मौर्या उम्र करीब 39 वर्ष
3.राकेश मौर्या पुत्र ऋषिकेश मौर्या औसत उम्र करीब 35वर्ष ,
4.रोहित मौर्या पुत्र ऋषिकेश मौर्या औसत उम्र करीब 32 वर्ष
आदित्य मौर्या पुत्र राहुल मौर्या उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण लखनपुर थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर
बरामदगी –
1 एक लोहे की पाइप व एक लोहे की पाइप में जुड़ा गड़ासा टाइप का हथियार
सम्बन्धित अभियोग–
मु0अ0सं0-38/2025 धारा- 3(5)/191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/333/109 बीएनएस थाना लाइन बाजार जौनपुर
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
1.प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह थाना लाइनबाजार जौनपुर
2.उ0नि0 निखिलेश तिवारी चौकी प्रभारी चौकीया धाम
हे0का0 सुजीत सिंह ,का0 भरत राजभर , का0 विजय यादव थाना लाइन बाजार जौनपुर