Jaunpur News ब्लाक स्तर की शिकायतों का अबलोकन BDO करेंगे जिले स्तर की परियोजना निदेशक

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

  Aawaz news



 संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

 जौनपुर  

कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वेक्षण 2025 के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की बैठक मे जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद जौनपुर में 1734 ग्रामसभा में 28 फरवरी तक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया जाना है। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके सर्वेयर की समीक्षा भी की जाए।

विकास खंड स्तर पर प्राप्त शिकायत प्रार्थना पत्र रजिस्टर का अवलोकन खंड विकास अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। जनपद स्तर पर परियोजना निदेशक द्वारा प्रत्येक विकास खंड के रजिस्टर का अवलोकन और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ग्राम सभा सर्वे पूर्ण होने के पश्चात ग्राम सभा खुली बैठक करवाकर सूची अनुमोदन करवाया जाएगा। एपीलाईड कमेटी का अनुमोदन जनपद स्तर पर किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बडे़ ही सौभाग्य का विषय है कि हमें गरीब और वंचित तबके के लोगो का घर बनवाने का अवसर मिल रहा है, इसलिए इस पुनित कार्य में सभी सर्वे से सम्बधित अधिकारीगण ईमानदारी पूर्वक सर्वे करते हुए पात्र व्यक्तियों का चयन करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण गांव में भी प्रवास कर सर्वे का कार्य कराना सुनिश्चित करें जिससे समस्त पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके। सर्वे के दौरान पात्रता के जितने भी पैरामीटर है उसका अनुपालन अवश्य किया जाए। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त को सर्वे के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पात्रों का चयन करने की शपथ भी दिलाई।

मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने कहा कि सभी अधिकारीगण बहुत ही गंभीरता पूर्वक जिम्मेदारी के साथ बिना किसी के दबाव में आए हुए सर्वे करे। किसी भी दशा में अपात्रों का चयन नहीं होना चाहिए  इस अवसर पर परियोजना निदेशक, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!