Jaunpur News कोटेदार की अनियमितताओं के खिलाफ पोटरिया गांव के ग्रामीणों का प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0




शाहगंज, जौनपुर: तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस में शनिवार को पोटरिया गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता और कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी (SDM) राजेश चौरसिया को ज्ञापन सौंपकर कोटेदार की शिकायत दर्ज कराई।


ग्रामीणों के आरोप:


कोटेदार राशन वितरण में अनियमितता बरत रहा है।


उपभोक्ताओं का राशन कार्ड जब्त कर रखा है।


अधूरी KYC का बहाना बनाकर पात्रों को राशन नहीं दिया जा रहा।


खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रहा है।



SDM ने दिए जांच के आदेश


करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए SDM राजेश चौरसिया ने संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!