Jaunpur News महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की कार ने महिला को कुचला, मौत; तीन वाहन क्षतिग्रस्त

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

मुंगराबादशाहपुर। महाकुंभ प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ने दवा लेने आई एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो कारें और एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना की वजह चालक को झपकी आना बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?
शनिवार शाम करीब 4 बजे, श्रद्धालुओं की कार आजमगढ़ की ओर जा रही थी। प्रतापगढ़ मार्ग स्थित गौरैयाडीह (सटवां) के पास पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे दवा लेने आई गेना देवी (50) पत्नी ओमकार नाथ, निवासी ग्राम पकड़ी को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

अनियंत्रित कार ने आगे चल रही दो अन्य कारों और एक मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी, जिससे अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार सवारों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार श्रद्धालुओं को थाने ले गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे में एक महिला की जान चली गई है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Keywords for SEO:

महाकुंभ हादसा, प्रयागराज से लौटते श्रद्धालु, मुंगराबादशाहपुर सड़क दुर्घटना, अनियंत्रित कार हादसा, ड्राइवर को झपकी, महिला की मौत, प्रतापगढ़ मार्ग एक्सीडेंट, उत्तर प्रदेश सड़क हादसा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)