Jaunpur News कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद 2024-25 की समीक्षा बैठक संपन्न, 5 अप्रैल तक सीएमआर संप्रदान के निर्देश

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सीएमआर (चावल) संप्रदान की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ. दिनेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी राइस मिलर 5 अप्रैल 2025 तक सीएमआर संप्रदान सुनिश्चित करें। साथ ही, 5 अप्रैल को इस कार्य की पुनः समीक्षा की जाएगी

सीएमआर संप्रदान और धान खरीद को लेकर निर्देश

बैठक में धान खरीद प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के भीतर केंद्रों पर डंप धान को 100% राइस मिलों को प्रेषित किया जाए, ताकि चावल संप्रदान में किसी प्रकार की देरी न हो।

बैठक में उपस्थित अधिकारी:

  • जिलाधिकारी डॉ. दिनेश सिंह
  • डिप्टी आरएमओ
  • ए०आर० कोऑपरेटिव
  • जिला प्रबंधक पीसीएफ
  • पीसीयू
  • मंडी सचिव
  • सभी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी

बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि धान खरीद एवं चावल संप्रदान की प्रक्रिया को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों और राइस मिलों के बीच समन्वय बनाकर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न होने दी जाए


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!