Jaunpur News पीडीए एकता ही बनेगा सुरक्षा कवच: संविधान और आरक्षण बचाने की अपील

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

पीडीए एकता ही बनेगा सुरक्षा कवच: संविधान और आरक्षण बचाने की अपील


बदलापुर, जौनपुर: समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए जन पंचायत एवं महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर के समीप पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव जी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि भाजपा सरकार में शोषितों, वंचितों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकार, रोजगार, आरक्षण और संविधान पर संकट मंडरा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में पीडीए समाज की एकता और जागरूकता अति आवश्यक है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि संविधान, आरक्षण और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को मजबूत करें।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों का संबोधन

कार्यक्रम को समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, प्रो. लक्ष्मण यादव, विधायक लकी यादव, विधायक डॉ. रागिनी सोनकर, श्रीमती चमन आरा, श्रीमती अनीता मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अवैद्यनाथ पाल, दीपचंद राम, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्यामनारायण बिंद ने संबोधित किया।

सम्मान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम से पूर्व आयोजक पूर्व राज्यमंत्री संगीता यादव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया।
समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामाभिलाष यादव ने गीतों के माध्यम से पीडीए एकता का संदेश दिया।

विशेष उपस्थिति और संचालन

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब और प्रदेश सचिव सुशील दुबे ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, प्रदेश सचिव संतलाल वर्मा, हिसामुद्दीन शाह, राजन यादव, महेंद्र प्रताप यादव, राघवेंद्र यादव, श्यामबहादुर पाल, गुलाब यादव, भानुप्रताप मौर्य, रमापति यादव, अमित यादव, संजय यादव, प्रदीप यादव, धीरज बिंद, अनुज दुबे सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

संविधान और आरक्षण बचाने का संकल्प।
भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध।
पीडीए समाज की एकता और सशक्तिकरण का आह्वान।
महिलाओं और युवाओं की बड़ी भागीदारी।

➡ इस कार्यक्रम ने समाजवादी पार्टी के जनाधार को और मजबूत किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों व महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!