शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर।बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर शाहगंज के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विशेष रूप से खरौना ,नटौली, अम्बेडकर नगर मियापुर बकुची आदि ग्राम पंचायतों में शोभायात्रा, श्रद्धांजलि सभा, संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गई। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। महिला बच्चियों बूढ़े हो यह जवान सभी ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया। शोभायात्रा जेसीस चौक पर एकत्रित, शोभायात्रा मेंन रोड होते हुए कोतवाली चौराहा से अपने गन्तव्य को रवाना हुई। कार्यक्रमों में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जगह-जगह पर डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। विद्यालयों और सामाजिक संस्थानों द्वारा आयोजित गोष्ठियों में वक्ताओं ने अम्बेडकर जी के जीवन, उनके संघर्ष, और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया। बच्चों द्वारा भाषण, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही स्थानीय युवाओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बाबा साहेब के आदर्शों और संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया गया। इन आयोजनों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, अध्यापक, छात्र एवं ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करते हुए सामाजिक समानता, शिक्षा और न्याय की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान सहित कोतवाली प्रभारी लगातार मय फोर्स चक्रमण करते रहें।