Jaunpur News जौनपुर: लखमापुर गांव में युवक का शव नहर के पास मिला, हत्या की आशंका

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 <!-- Post Title -->

<title>जौनपुर: लखमापुर गांव में युवक का शव नहर के पास मिला, हत्या की

आशंका</title>


<!-- Main Content -->

<h1>जौनपुर: लखमापुर गांव में युवक का शव नहर के पास मिला, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप</h1>


<p><strong>खेतासराय, जौनपुर।</strong> स्थानीय क्षेत्र के <strong>लखमापुर गांव</strong> में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक <strong>24 वर्षीय युवक</strong> का शव नहर के पुलिया के नीचे पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी <strong>राहुल यादव</strong> पुत्र <strong>स्व. संत लाल यादव</strong> के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही <strong>खेतासराय पुलिस</strong> मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर <strong>विधिक कार्रवाई</strong> शुरू कर दी है।</p>


<p>परिजनों के मुताबिक, राहुल यादव शुक्रवार रात करीब <strong>8 बजे</strong> घर से निकला था। गांव में एक बारात आई थी, इसलिए परिजनों ने सोचा कि वह बारात में शामिल होने गया होगा। लेकिन जब शनिवार सुबह ग्रामीणों ने नहर के पुलिया के पास शव पड़ा देखा तो पूरे गांव में <strong>कोहराम</strong> मच गया।</p>


<p>मौके पर पहुंचे परिजनों ने <strong>हत्या कर शव फेंके जाने</strong> की आशंका जताई है। उनका कहना है कि राहुल यादव का किसी से कोई विवाद नहीं था, जिससे यह घटना और भी रहस्यमयी प्रतीत हो रही है।</p>


<p>पुलिस के अनुसार, युवक के <strong>नाक से खून बहना</strong> हत्या की आशंका को बलवती कर रहा है। शव को <strong>पोस्टमार्टम</strong> के लिए भेज दिया गया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।</p>


<p>फिलहाल <strong>लखमापुर गांव</strong> में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि <strong>पोस्टमार्टम रिपोर्ट</strong> आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा।</p>


<!-- Optional Sub Heading -->

<h2>पुलिस कर रही है गहन जांच</h2>

<p>खेतासराय पुलिस टीम मौके पर डटी हुई है और प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। घटना से जुड़ी सभी परिस्थितियों को गंभीरता से देखा जा रहा है।</p>


<!-- Keywords for SEO -->

<p><strong>Keywords:</strong> खेतासराय समाचार, जौनपुर ताजा खबर, लखमापुर गांव खबर, युवक का शव मिला, हत्या की आशंका जौनपुर, खेतासराय पुलिस जांच, नहर में शव मिला, राहुल यादव जौनपुर, जौनपुर ब्रेकिंग न्यूज</p>


<!-- Ending Note -->

<p><em>ताजा अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।</em></p>

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!