Ghazipur News गाजीपुर: मुठभेड़ के बाद दो गो-तस्कर गिरफ्तार, दोनों के पैरों में लगी गोली, 11 गोवंश बरामद

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 




गाजीपुर।

थाना बहरियाबाद और सादात पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार रात मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात गो-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में दोनों तस्करों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी मिर्जापुर में भर्ती कराया गया है।


घटना का विवरण:

यह मुठभेड़ मिर्जापुर इलाके में हुई, जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट की इंट्रा मैजिक पिकअप वैन आती दिखी। रोकने के प्रयास पर तस्करों ने पुलिस टीम पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की और भागने लगे। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की।


बिजली के खंभे से टकराई पिकअप, हुई मुठभेड़:

भागते समय पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इसके बाद तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो तस्कर घायल हो गए, जबकि दो अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।


तस्करों की पहचान व कबूलनामा:

गिरफ्तार तस्करों की पहचान सोनू यादव (निवासी थाना नंदगंज) और सभाजीत यादव उर्फ शालू (निवासी थाना बहरियाबाद) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने पहले भी कई बार गो-तस्करी में शामिल होने की बात कबूली है।


बरामद सामान:


एक इंट्रा मैजिक पिकअप वैन


11 गोवंश


दो देसी तमंचे


जिंदा कारतूस



पुलिस की कार्रवाई जारी:

बरामद गोवंश को पशु चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में सघन अभियान चला रही है और पूरे गिरोह के नेटवर्क की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!