Jaunpur News निरीक्षण के लिये जामिया मोमिना लील बनात पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

निरीक्षण के लिये जामिया मोमिना लील बनात पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक


अजवद क़ासमी

जौनपुर:- जामिया मोमिना लीलबनात स्थित जामिया नगर चाचक पुर में शनिवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के निदेशक अंकित कुमार अग्रवाल औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे जहाँ सबसे पहले जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने बुके देकर उनका स्वागत किया। उसके बाद निदेशक अंकित कुमार अग्रवाल ने पूरे मदरसा का निरीक्षण करते हुए छात्राओं से कई प्रश्न भी पूछे बेहतर व्यवस्था पाकर मदरसा प्रबंधन की सराहना की और साथ ही कई अहम निर्देश भी दिए। 


मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज मैं जौनपुर लखनऊ से आया हूं जो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्य किया जा रहा है उसकी समीक्षा की जा रही है अभी मैं प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत आईटीआई का निर्माण हो रहा था उसको देखा है इसके बाद यहां पर मैं एक मदरसे में आया हूं वाक़ई में ये मदरसा बहुत अच्छा बना हुआ है यहां पर बच्चे अच्छे से पढ़ रहे हैं और एक शिक्षा के क्षेत्र में मदरसा बहुत अच्छा योगदान दे रहा है। यहाँ पर मिड डे मील भी बनवाया जा रहा है। 


उन्होंने कहा कि बच्चों के पास लेटेस्ट किताबें नहीं थी जो इस बार बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा बटवाई जानी चाहिए थी तो इसके लिये ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वो शीघ्र ही यहाँ पर किताबें बंटवाये। पुस्तकालय भी अच्छा बनवाया गया है जिसमें कुछ त्रुटि थी जिसके लिये प्रबंधक महोदय को बताया गया है प्री स्कूल का भी यहां पर कार्य किया जा रहा है जो वाकई में एक नई चीज़ है बहुत कम मदरसों में प्री स्कूल संचालित हो रहे हैं मैं मदरसा प्रबंधन को बधाई देता हुं कि बहुत अच्छे ढंग से इस मदरसे में कार्य किया जा रहा है।


इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग वाराणसी मंडल वाराणसी के उप निदेशक संजय कुमार मिश्र,ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीता,प्रधानाचार्य जामिया मोमिना लीलबनात अतिया क़ुदसी,शमा फ़िरोज़ा,ज़रीना ख़ातून,क़ुदसिया अनवार,शहनाज़ परवीन,नादिरा बेगम,राशिद कमाल,आएशा बानो,परवीन बानो,शमा परवीन,शाहजहां,मोहम्मद जावेद उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!