जौनपुर। जनपद में साइबर क्राइम थाना जौनपुर और कोतवाली थाना जौनपुर की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने फर्जी ऑनलाइन फर्म बनाकर 100 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता तथा क्षेत्राधिकारी साइबर देवेश सिंह के निर्देशन और निकट पर्यवेक्षण में की गई।
फर्जी फर्म बनाकर ऑनलाइन ठगी का खेल
पुलिस के अनुसार अभियुक्त प्रियम श्रीवास्तव उर्फ हनी पुत्र राजकुमार श्रीवास्तव, निवासी कबुलपुर थाना जलालपुर, जौनपुर (उम्र करीब 32 वर्ष) ने राजरिता फर्म के नाम से फर्जी ऑनलाइन फर्म बनाई थी।
अभियुक्त ए-4 साइज पेपर व नोटबुक की ऑनलाइन डिलीवरी का झांसा देकर ऑर्डर लेता और ग्राहकों से पैसे अपने व परिवार के बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लेता था।
जब ग्राहक डिलीवरी के लिए संपर्क करते, तो:
Invoice Maker App से फर्जी बिल
PicsArt App से DTDC कूरियर की फर्जी बिल्टी बनाकर
व्हाट्सएप पर भेज देता था, लेकिन सामान कभी डिलीवर नहीं करता था।
1 करोड़ से अधिक का फर्जी लेनदेन
जांच में सामने आया है कि अभियुक्त ने Exporters India, IndiaMART जैसे प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर ग्राहकों को फंसाया। इसके अलावा गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए भी पैसों की मांग कर उन्हें अपने खातों में जमा कराया।
वर्ष 2021 से अब तक 1 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जी ट्रांजैक्शन
NCRP पोर्टल पर 21 ऑनलाइन शिकायतें विभिन्न राज्यों से दर्ज
कानूनी कार्रवाई
दिनांक 10 जनवरी 2026 को अभियुक्त को
मु0अ0सं0 08/26, धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि
थाना कोतवाली जौनपुर से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जौनपुर भेज दिया गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 0054/2021 – धारा 406/420 भादवि, थाना जॉर्ज टाउन, प्रयागराज
मु0अ0सं0 0309/2024 – धारा 406 भादवि, थाना जलालपुर, जौनपुर
मु0अ0सं0 0353/2021 – धारा 323/406/419/420/471/504/506 भादवि, थाना लालपुर/पाण्डेयपुर, वाराणसी
मु0अ0सं0 08/26 – धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि, थाना कोतवाली, जौनपुर
NCRP पोर्टल पर कुल 21 ऑनलाइन शिकायतें
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह – थाना कोतवाली जौनपुर
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव – साइबर सेल जौनपुर
उ0नि0 राहुल रंजन – चौकी प्रभारी सरायपोख्ता
सहित साइबर थाना व कोतवाली की संयुक्त टीम
आवाज़ न्यूज़ अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऑनलाइन खरीदारी या निवेश से पहले फर्म की सत्यता जरूर जांचें और किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत NCRP पोर्टल या साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
.png)

