Jaunpur News शॉर्ट सर्किट से रिहायशी मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण एक रिहायशी मकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में घर में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाबूपुर गांव निवासी राजकुमार यादव ठंड से बचाव के लिए घर में हीटर का उपयोग कर रहे थे। इसी दौरान हीटर के तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। उससे निकली चिंगारियों ने पास में रखा बिस्तर पकड़ लिया और देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई।

आग लगते ही परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर आग बुझाई, लेकिन तब तक घर का अधिकतर सामान जल चुका था।

पीड़ित राजकुमार यादव ने बताया कि आग की चपेट में आकर करीब 3 कुंतल गेहूं जलकर काला हो गया। इसके अलावा कड़ाके की ठंड में उपयोग की जाने वाली 5 रजाइयां, अन्य बिस्तर, 2 मोबाइल फोन, एक टीवी, घर के महत्वपूर्ण कागजात, बर्तन और कपड़े भी पूरी तरह नष्ट हो गए।

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रशासन द्वारा नुकसान के आकलन के बाद पीड़ित को आर्थिक सहायता दिए जाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)