प्रेम विवाह के बाद विवाद में जानलेवा हमला, जिला अस्पताल में इलाज जारी
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। प्रेम विवाह के बाद रह रहे दंपती के बीच पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि साली ने कथित तौर पर जीजा को जलते कोयले से जलाकर जान से मारने का प्रयास किया, जबकि अपनी बहन के सिर पर वार कर उसे बेहोश कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलिया जनपद के नेवरी वर्गू आश्रम निवासी संदीप मिश्रा (30) पुत्र संतोष मिश्रा अपनी पत्नी प्रतिमा चौहान के साथ 1 जनवरी से सिपाह मोहल्ला, जौनपुर में किराए के मकान में रह रहे थे। दोनों कोर्ट मैरिज के लिए जौनपुर आए थे।
आरोप है कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे साली निशा ने अचानक हमला कर दिया। पहले उसने बहन के सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद जीजा पर हमला करते हुए जलते कोयले से जलाने की कोशिश की, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती कराया, जहां जीजा का उपचार जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
👉 आवाज़ न्यूज़ अपडेट: पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
.png)
