Jaunpur News गेहूं के खेत से मिला लावारिस बच्चा, हालत स्थिर, पुलिस तलाश में जुटी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


बरसठी (जौनपुर)। जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के लखराव गांव में बुधवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब ग्रामीणों ने गेहूं के खेत में एक नवजात/छोटे बच्चे को लावारिस हालत में पड़ा हुआ देखा। बच्चे के मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों की सूचना पर बरसठी थाना अध्यक्ष जयप्रकाश यादव तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित अपने संरक्षण में लेकर तत्काल इलाज की व्यवस्था कराई। प्राथमिक उपचार के लिए बच्चे को आरुषि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार बच्चा जीवित है और उसकी स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है। डॉक्टरों की निगरानी में बच्चे का इलाज जारी है।

पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे के माता-पिता और परिजनों की पहचान व तलाश में जुट गई है। आसपास के गांवों में पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बच्चा किन परिस्थितियों में खेत में छोड़ा गया।

बरसठी पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल बच्चे की सुरक्षा पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)