Jaunpur News जौनपुर: मछलीशहर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, चाची गंभीर

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के चुंगी चौराहे पर बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उनकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, थाना बरसठी क्षेत्र के घटमापुर देवकली गांव निवासी अरविंद सरोज (24) अपनी मां मंजू देवी (50) और चाची फोटो देवी (45) के साथ एक ही बाइक से मछलीशहर से कामकाज निपटाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे चुंगी चौराहे पर पहुंचे और हाईवे से मड़ियाहूं रोड की ओर मुड़ने लगे, तभी जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में अरविंद सरोज और उनकी मां मंजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फोटो देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में मछलीशहर कोतवाली प्रभारी विनीत राय ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हादसे के बाद फरार ट्रक को पकड़ लिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

👉 आवाज़ न्यूज़ मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)