बदलापुर, जौनपुर
सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर में एनसीसी की 96 यूपी बटालियन की यूनिट द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।25 जनवरी, 2026 को महाविद्यालय में एनसीसी और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "वन नेशन वन इलेक्शन" विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कैडेट्स को प्रेरित किया और निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान को बढ़ावा देने की बात कही। विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट प्रो. समाजशास्त्र डॉ.अनिल कुमार (बयालसी पी.जी.कालेज) एवं डॉ.अशेष उपाध्याय ने अपने-अपने संबोधन से छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किये। विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान एवं एनसीसी अधिकारी डॉ.कर्मचन्द यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने से खर्चे में बड़ी कमी आएगी, किंतु भारत में विद्यमान राजनीतिक,सामाजिक, धार्मिक,जातीय, सांस्कृतिक,भौगोलिक विविधता चुनौती एवं समस्याएं भी उत्पन्न कर रही हैं। एनसीसी कैडेट्स द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली भी निकल गई। इस दौरान राकेश पाल, दिलीप गुप्ता, रामपाल यादव, शिवम् सिंह,सत्यम गौतम, अरविन्द,हर्ष,धीरज, सृष्टि सिंह,सिंधिता यादव, प्रगति तिवारी, स्नेहा सिंह,अंतिमा यादव,अभिनव सहित कैडेट्स उपस्थित रहे।
.png)

