जौनपुर। पूर्व मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष पारसनाथ मौर्य की द्वितीय पुण्यतिथि 10 जनवरी को प्रेरणा दिवस के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। यह कार्यक्रम प्रियदर्शी अशोक मिशन के तत्वावधान में सम्राट अशोक भवन, लखनपुर, जौनपुर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में जनपद जौनपुर के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक एवं मिशनरी संगठनों से जुड़े गणमान्य लोगों ने सहभागिता की और पूर्व मंत्री पारसनाथ मौर्य के सामाजिक योगदान को स्मरण किया।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर
नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्य एवं उनके प्रतिनिधि रामसूरत मौर्य
युवा नेता विवेक कुमार मौर्य, विनय कुमार मौर्य
जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के भाई रामसरन कुशवाहा
प्रियदर्शी अशोक मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता, गुरुजी के नाम से विख्यात संजय मौर्य
लोक मंगल दल के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मौर्य
जिला शाक्य मौर्य कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष कमलकांत मौर्य
मिशनरी सोसाइटी के संरक्षक दूधनाथ मौर्य
राम जियावन मौर्य, रणजीत मौर्य
जिला शाक्य मौर्य सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद मौर्य
जौनपुर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार मौर्य
सहित बड़ी संख्या में अंबेडकरवादी नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मिशनरी साथी उपस्थित रहे।
समाज के लिए प्रेरणा स्रोत रहे पारसनाथ मौर्य
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियदर्शी अशोक मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मौर्य ने कहा कि पारसनाथ मौर्य आजीवन पिछड़े, शोषित और वंचित वर्गों के मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते रहे। उनके मार्गदर्शन से जौनपुर में बनी एक सशक्त टीम आज देश के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक आंदोलन का नेतृत्व कर रही है।
उन्होंने कहा कि पारसनाथ मौर्य के आदर्श, त्याग और बलिदान को मिशनरी साथी कभी नहीं भूलेंगे। इसी कारण उनकी पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उनका जीवन समाज के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
.png)

