जौनपुर/मुंबई (आवाज़ न्यूज़): मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र स्थित पड़रछा गांव निवासी प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार सिंह (38 वर्ष) की शनिवार शाम मामूली विवाद में चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद जौनपुर के शैक्षणिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
लोकल ट्रेन से उतरते समय हुआ था विवाद
डॉ. आलोक कुमार सिंह मुंबई के विले पार्ले स्थित प्रतिष्ठित एन.एम. कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। शनिवार शाम वह कॉलेज से घर लौटने के लिए लोकल ट्रेन में सवार थे। मलाड स्टेशन पर जब वह ट्रेन से उतर रहे थे, तब आगे खड़ी महिलाओं की वजह से उन्होंने पीछे खड़े एक युवक को जल्दबाजी न करने की सलाह दी। बस यही टोकना आरोपी को नागवार गुजरा और विवाद शुरू हो गया।
पेट में घोंप दिया चाकू, स्टेशन पर ही तड़पकर तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कहासुनी इतनी बढ़ी कि आरोपी ने अपना आपा खो दिया और अचानक धारदार हथियार निकालकर प्रोफेसर के पेट में वार कर दिया। हमले के बाद डॉ. आलोक खून से लथपथ होकर प्लेटफार्म पर ही गिर पड़े। जीआरपी ने उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जौनपुर में पसरा सन्नाटा, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पड़रछा गांव में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक होनहार विद्वान की इस तरह हत्या से पूरे जिले में आक्रोश है। मुंबई पुलिस अब स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हत्यारे की पहचान कर उसे सलाखों के पीछे भेजा जा सके।
.png)
