बदलापुर में ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजन किया गया

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

Aawaz News 

बद्लापुर / जौनपुर

स्थानीय विकास खण्ड बद्लापुर के खंड विकास अधिकारी के निर्देशन ने एडियो पंचायत राम अवध के  संयोजकत्व में ग्राम पंचायत रैभानीपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन  शुक्रवार को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित भारी संख्या में ग्रमीणों ने ग्राम  प्रधान शिव कुमार के नेतृत्त्व में अपनी अपनी  ज्वलन्त  विभिन्न समस्याओं जिसमे उपयोगी समान, शौचालय, Inch , किसान सम्मान निधि सहित अन्य को  अधिकरियो के समक्ष रखा, जिसे मौके पर ग्राम विकास अधिकारी सन्तोष दुबे के माध्यम से निराकरण किया गया। गांव के ग्रामीणों को मौके पर उपस्थित ब्लाक के अधिकारियों ने शासन की विभिन्न योजनाओ के बारे  में ग्रामीणों को लाभ लेनेके सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी।

मौके पर कार्यक्रम का संचालन  कर रहे  भाजपा के  वरिष्ठ नेता मिथिलेश कुमार सिंह के विशेष अनुरोध पर बद्लापुर के दो प्रतिष्ठित ब्यापारी गुण प्रताप सिंह व अजय सिंह के  द्वारा अचानक पड़ रही भीषण ठंड से निजात हेतु कम्बल वितरण  कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।


गरीब एंव मध्यम परिवार के लोग कम्बल पाकर खुशी से गदगद हुए।

इस मौके पर  भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, सिद्धार्थ कुमार ,ग्राम प्रधान शिव कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!