ग्रामीणांचलों के पत्रकारों की आवाज बुलन्द करने वाली संस्था है ग्रापए: विन्देश्वरी सिंह
संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ
जौनपुर। ग्रामीणांचलों के पत्रकारों की आवाज को सर्वप्रथम बुलन्द करने वाली पत्रकारों की संस्था ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन है जिसकी स्थापना 1986 में बलिया के एक छोटे से गांव गड़वार में जन्मे बाबू बालेश्वर लाल ने अपने कुछ साथियों के सहयोग से किया था। उक्त बातें एसोसिएशन की जनपद इकाई द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में आयोजित परिचयात्मक एवं सम्मान समारोह में उपस्थित विन्देश्वरी सिंह मण्डल अध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि कही। साथ ही आगे कहा कि हमारा एसोसिएशन मूल एवं शुद्ध रूप से पत्रकारिता करने वालों को ही सदस्य बनाता है। इस समय सदस्यता अभियान चल रहा है। उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में एसोसिएशन का परिवार है जो आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रहा है। मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि जिले के अन्तिम छोर पर पत्रकारिता करने वाले एसोसिएशन के सदस्य को सम्मान दिलाना ही हमारा उद्देश्य है।
इसके पहले श्री सिंह सहित मंचासीन अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके बाद मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इसके बाद नवचयनित अध्यक्ष संजय अस्थाना के नेतृत्व में जनपद के समस्त तहसील इकाईयों के पदाधिकारियों का परिचय एवं सम्मान हुआ। इसी क्रम में केराकत अध्यक्ष संजय शुक्ला, मड़ियाहूं अध्यक्ष बृजराज चौरसिया, शाहगंज अध्यक्ष प्रदीप वर्मा, मछलीशहर अध्यक्ष के प्रतिनिधि जफर खां, सदर अध्यक्ष देवेन्द्र खरे ने विचार रखते हुये एसोसिएशन के प्रति निष्ठा व्यक्त किया। साथ ही मण्डल पदाधिकारी नानक चन्द्र त्रिपाठी, प्रदीप पाण्डेय, दीप नारायण सिंह, दयाशंकर निगम को मंचासीन अतिथियों ने सम्मानित किया।
इसी क्रम में पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, वरिष्ठ पत्रकार श्याम शंकर पाण्डेय, सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी, कपिलदेव सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य रहे स्व. राजेन्द्र सोनी के पुत्र डा. नीरज सोनी, वरिष्ठ पत्रकार जय आनन्द, वरिष्ठ पत्रकार डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, श्याम रतन श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने एसोसिएशन के जीवन पर प्रकाश डाला।
समारोह की अध्यक्षता करते हुये संरक्षक राकेश श्रीवास्तव ने संगठन में शक्ति की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुये एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अस्थाना ने कहा किएसोसिएशन ने जिस विश्वास के साथ मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन इस कदर करूंगा कि जौनपुर का नाम एसोसिएशन के प्रदेशस्तरीय पटल पर अपनी अलग छाप छोड़ जायेगा। साथ ही यह भी कहा कि एसोसिएशन रूपी मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के लिये मैं सदैव तन, मन एवं धन से खड़ा रहूंगा।
इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मौर्य, विवेक श्रीवास्तव, प्रशांत विक्रम सिंह, शशिराज सिन्हा, सुनील श्रीवास्तव, दिनेश यादव फौजी, सत्येन्द्र मिश्रा, अजीत गिरि, संजय चौरसिया, उमेश गुप्ता, अजीत बादल चक्रवर्ती, भोला विश्वकर्मा, चंचल जायसवाल, विनोद यादव, मनोज यादव, इकराम अंसारी, रतन लाल आर्य, फहीम अंसारी, शरद श्रीवास्तव, सुशील सिंह, विनय यादव, आलोक सिंह, पंकज सिंह, विनोद कुमार, अरविन्द यादव, अभिषेक मिश्रा, गौरव मिश्रा, जय सिंह, असलम परवेज, रोहित चौबे, गोरख सोनकर, राजकुमार चौहान, दानिश इकबाल सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। अन्त में अध्यक्ष संजय अस्थाना ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।