खुटहन थाना क्षेत्र के मेढा गांव के दो युवकों की मौत , हिट स्ट्रोक की आशंका

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


 

आदित्य टाइम्स संवाद बलजीत यादव 

खुटहन(जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के मेढ़ा गॉव में अलग अलग परिवारों के दो युवकों ने बीती रात में अचानक दम तोड़ दिया। मौत की मनहूस खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने लू लगने से मौत की आशंका जताई है। 

 बताते है कि उक्त गॉव निवासी मुन्ना मोदनवाल ऊर्फ माठा पुत्र स्व सुरेश(40 वर्ष) को बीती रात उल्टी दस्त के साथ तेज बुखार हो गया। अचानक शाम होते होते उनकी मौत हो गयी। इसी तरह मेढा घाट निवासी श्यामलाल निषाद पुत्र बलिराज निषाद (41वर्ष)  दो दिन पहले मढ़(मुम्बई) से गॉव आया था। वह दिन में गड्ढा की खुदाई का काम किया। शाम ढलते ही वह  तेज बुखार से पीड़ित हो गया। आनन फानन में परिजन उसे जनपद के किसी निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया। इस तपन भरी भीषण गर्मी में एक ही गॉव के दो युवकों की अचानक मौत से सहमे पूरे गॉव में सन्नाटा पसर गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!