Jaunpur News जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में 278 में से 28 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


आदित्य टाइम्स संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में तहसील केराकत सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

              संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कुल 278 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई, जिसमें राजस्व विभाग के 165, पुलिस विभाग के  70, विकास विभाग के 18 एवं अन्य के 25 है जिसमें से मौके पर ही 28 शिकायतों का निस्तारण किया गया।  


          समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जे, पुलिस एवं राशन कार्ड से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई जिसे सम्बंधित अधिकारियों को सौपते हुए निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये और निस्तारण करने के उपरान्त शिकायतकर्ता से बात अवश्य कर ले।  

           वंशधारी पुत्र जगजीवन ग्राम बीरीबारी रसड़ा थाना चंदवक द्वारा शिकायत किया गया कि बंजर खाते के भूमि पर मुन्ना उर्फ श्यामधनी यादव व शिवधनी यादव पुत्रगण स्वर्गीय रामबदन द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर अन्य व्यक्तियों को बेचने की शिकायत की गई, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार को निस्तारण करने का निर्देश दिया गया एवं राजू पाल पुत्र हरगेन पाल ग्राम मटियारी थाना केराकत द्वारा शिकायत किया गया की राजस्व निरीक्षक द्वारा पत्थरगडी की कार्यवाही कर दी गई है परंतु अभी तक प्रार्थी को प्रभावित रकबे पर कब्जा दखल नहीं मिल सका है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया।          

               इस अवसर पर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी केराकत ज्ञान प्रकाश, तहसीलदार महेंद्र सिंह, पी०डी० जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला दिव्यांगजन अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!