Jaunpur News मामूली विवाद में युवक ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग की आत्महत्या

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास की घटना


आदित्य टाइम्स संवाद प्रतिमेश सिंह 

सरायख्वाजा जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के वाराणसी-फैजाबाद रेल प्रखंड पर स्थित बहाउद्दीनपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार शाम एक 28 वर्षीय युवक ने मामूली विवाद के चलते ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है

जंगीपुर खुर्द गांव के निवासी जगदीश गौतम का 28 वर्षीय पुत्र राजकमल गौतम दिल्ली में रहकर वेल्डिंग का कारोबार करता था बीते कुछ महीने पहले वह माता की देहांत हो पर वह घर आया हुआ था।परिजनो की माने तो शुक्रवार शाम घर से बिना बताए वह निकाला और वाराणसी-फैजाबाद रेल प्रखंड पर स्थित बहाउद्दीनपुर  रेलवे क्रॉसिंग के समीप जाकर ट्रेन के सामने कूद गया और मौत को गले लगा लिया।परिजनों ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले राजकमल गौतम का परिजनों से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी तभी से राजकमल परिजनों से नाराज था। शुक्रवार को वह सुबह खाना पीना खाकर घर पर आराम कर रहा था दोपहर किसी काम से बाजार जाने के बहाने वह निकला और रेलवे क्रॉसिंग के समीप जाकर मौत को गले लगा लिया।मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों से पूछताछ की जा रही है


पहले पिता,फीर माता,अब पुत्र के मौत से कोहराम


जगदीश गौतम के परिवार में लगातार मौत का सिलसिला जारी है वर्ष 2023 में किसी बीमारी के चलते जगदीश गौतम का निधन हो गया था।अभी वर्ष 2024 खत्म भी नही हुआ था की कुछ माह पहले ही राजकमल की मां का भी मौत हो गई थी और अब शुक्रवार को राजकमल भी दुनिया से विदा ले लिया  परिजनों ने बताया कि राजकमल की कुल पांच बहने हैं कुछ वर्ष पहले राजकुमार की शादी हुई थी और उसकी अभी तीन बहनों की शादी करना बाकी था पहले पिता फिर माता और भाई के मौत के कारण बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। माता-पिता की मौत के बाद लाचार बेबस बहनों की एकमात्र सहारा सिर्फ राजकमल गौतम ही था लेकिन किसी को क्या खबर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था वहीं घटना को लेकर लोगों में सनसनी फैल गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!