जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत:
चकमुबारकपुर गांव में हुई थी घटना:
Aawaz News
मछलीशहर।कोतवाली क्षेत्र के चकमुबारकपुर गांव के पास रायबरेली जौनपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घायल हो गया।जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सिकरारा थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी सुजीत कुमार गौतम बुधवार की रात लगभग 9 बजे मोटरसाइकिल से मछलीशहर से वापस अपने घर बीबीपुर जा रहा था।हाई वे पर स्थित चक मुबारकपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पर घायल होकर बेहोशी की हालत में पड़ा था। थोड़ी देर बाद उधर से जा रहे गांव के दो युवको ने देखा तो 112 नंबर पर सूचना देंने के बाद उसे मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए ।जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया । 11:00 बजे रात्रि के करीब सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई ।उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। मृतक के माता-पिता पहले ही मर चुके हैं ।वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था ।अभी किसी की शादी नहीं हुई है। फिलहाल इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामले में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि मृतक के परिजन आए हैं।उनकी तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।मामले की छानबीन शुरू है।
.png)
.png)