Shahganj news वार्ड की समस्या के देखते हुए युवा समाजसेवी ने सौंपा ज्ञापन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


शाहगंज नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर एक के विकास कि मांग


 अधिशासी अधिकारी ने तत्काल नाली का सफाई के कार्य को चालू करने का दिया आदेश 


शाहगंज 

नगर पालिका परिषद शाहगंज अंतर्गत वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर भादी में कई समस्याओं को लेकर आज युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा एडवोकेट पुत्र सभासद छेदीलाल वर्मा  ने अधिशासी  अधिकारी शाहगंज, चेयरमैन प्रतिनिधि बंटी सिंह व जेई से मिलकर वार्ड की समस्याओं को अवगत कराया

कई दिनों से  सभासद छेदीलाल वर्मा ने मांग किया कि वार्ड के अंतर्गत समस्त नाली भट जाने से नागरिकों के घरों में पानी एकत्रित होने की खतरा है और कई जगह के नाली का चेंबर के पटिया टूट जाने से अप्रिय घटना होने की संभावना बना रहता है तथा अवगत कराए कि वार्ड में दोनों स्थानों के शौचालय में दरवाजा टूट जाने से और दो शौचालय खराब होने से नागरिकों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए दो शौचालय का मरम्मत व समस्त टूटा हुआ दरवाजा का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए लेकिन अधिकारियों द्वारा आज कल करने से नागरिकों में आक्रोश बना हुआ था आज युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा ने समस्त अधिकारियों से मुलाकात कर समस्त मांग को एक सप्ताह में पूर्ण करने का प्रार्थना पत्र सौंपा और कहें कि अगर बरसात के पहले तक उपरोक्त मांग पूरा नहीं होता है तो हम धरना देने के लिए विवश होंगे इस प्रार्थना पत्र अधिशासी अधिकारी ने तत्काल सफाई करने के लिए कर्मचारियों सहित अधिकारी को मौके पर भेजें तब जाकर नाली के सफाई कार्य आज चालू कराया गया। दरवाजा व शौचालय व पटिया के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि ने जेई को आदेशित किए कि जल्द से जल्द उपरोक्त मांग को पूरा किया जाए और पूरा भरोसा दिए कि आपका सभी मांग जल्द से जल्द पूरा करा दिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!