Jaunpur News युवती से कट्टा के बल पर बलात्कार ,मुकदमा दर्ज

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 यूपी के जौनपुर जिले के सुजानगंज में एक युवक द्वारा विवाहिता के घर में घुसकर असलहा के बल पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता अपने मायके आई थी। वही बगल के पड़ोसी में एक युवक रिश्तेदारी में आया था। शनिवार की रात, जब युवती भोजन करके सोने चली गई, तब रात करीब एक बजे वह युवक युवती के घर में घुस गया और असलहा दिखाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी युवक रात में ही रिश्तेदार के यहां से अपने घर चला गया। सुबह होते ही युवती ने थाने में तहरीर दी, युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट/दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी अवधेश चौहान पुत्र हनुमान दीन चौहान निवासी मुरैला बाजार, तेजीबाजार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि महिला की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)