Aawaz News
जौनपुर- जिला पुलिस प्रमुख डा0 अजय पाल शर्मा, द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर थाना मछलीशहर पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में खाखोपुर से मीरगंज जाने वाली गाँव की सडक पर बहद्ग्राम रामपुरकला से मुखबिर की सूचना पर चोरी की मो0सा0 नं0 UP62AC 9539 पर सवार तीन अभियुक्त 1. मोनीश हाश्मी उर्फ मोनू पुत्र अख्तर उर्फ अतहर हाश्मी निवासी दिलावरपुर गौशाला थाना मडियाहूँ जौनपुर 2. सचिन यादव पुत्र अमरबहादुर निवासी राजापुर प्रथम थाना मड़ियाहूँ जौनपुर 3. वाहिद अली उर्फ सोनू पुत्र तज्जन अली निवासी लाजीपुर थाना सिकरारा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा ट्रैक्टर पर लादकर कटी हुई दो मोटरसाइकिलों के चेचिस, टंकी व अन्य सामान को बेचने हेतु परिवहन किया जा रहा था को बरामद किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तो को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने
मु0अ0सं0 221/24 धारा 303(3) भा0न्या0सं0 थाना मछलीशहर जौनपुर से सम्बन्धित मो0सा0 की बरामदगी हुई है तथा उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 223/24 धारा 223/24 धारा 303(3), 317(2), 317(4), 317(5) बनाम मनोश हाशमी आदि 3 नफर पंजीकृत किया गया है।