Jaunpur News सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या , पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



Aawaz News सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। जनपद के थाना  मछलीशहर क्षेत्र स्थित तुलापुर गांव में बुधवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर सगे ने अपने ही भाई की हत्या कर दिया है। पुलिस घटना की एफआईआर दर्ज कर हत्यारे भाई की तलाश कर रही है। खबर है कि जमीन सम्बन्धित विवाद के चलते दोनो सगे भाइयों में मारपीट हो गयी। जिसमें एक कि मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

थाना कोतवाली क्षेत्र के तुलापुर गांव में खेत की मेड़ कटने पर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। आरोप है कि छोटे भाई महेंद्र सिंह ने बुधवार सुबह अपने खेत में धान लगाने के लिए जोताई करवा रहा था।

ट्रैक्टर से जोताई के दौरान बड़े भाई राय साहब सिंह के खेत की मेड़ कट गई। जिसे वह सही करने लगे। इसी दौरान छोटा भाई मेड़ सही करने से रोकने लगा। इसी बात को लेकर दोनों भाइयो में पहले हाथापाई हुई फिर मारपीट हो गई। राय साहब के परिजनों के अनुसार महेंद्र ने ईंट से मारा जो सीने पर लगी। परिजन उन्हें लेकर सीएचसी मछलीशहर आए। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर उपजिलाधिकारी श्रीकेश कुमार राय, सीओ गिरेंद्र सिंह, एसएचओ सत्यप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ मछलीशहर गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)