Aawaz News
सिरकोनी, जौनपुर
आज सिरकोनी ब्लाक में जौनपुर कृषि विभाग द्वारा सिरकोनी ब्लाक में 'श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार विषय'पर विकास खण्ड स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें इसमें जौनपुर कृषि विभाग से रमेश चन्द्र यादव, शिवानंद मौर्य, आशीष त्रिपाठी आदि अधिकारी गण सक्रिय रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में सिरकोनी ब्लाक से रविप्रकाश यादव ,इन्द्र कुमार यादव,सौरभ मौर्य राहुल पटेल,अजय सिंह आदि ने उचित भागीदारी की। इसमें भारी संख्या में किसानों ने भी शिरकत की।
विषय विशेषज्ञ शिवानंद मौर्य ने
मिलेट्स के बीजों की प्राप्ति,फसल-चक्र के लाभ, रोगों से बचाव,कम खेत और कम लागत से अधिक उपज प्राप्ति के तरीके पर सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
रमेश चन्द्र यादव का संबोधन भी बहुत कारगर रहा। उन्होंने किसानों से नियमित मिट्टी की जांच, फसलों के लिए ऋण,प्राकृतिक उर्वरक बनाने की विधि,अधिक मात्रा में रासायनिक खाद प्रयोग करने के दुष्परिणाम तथा प्रकृति संतुलन वगैरह पर सरल,सहज और प्रभावशाली भाषा में किसानों को संप्रेषित किया।
अंत में कृषि विभाग द्वारा बुकलेट्स वितरित की गई। किसानों और उपस्थित सज्जनों को जलपान कराया गया। कार्यक्रम समापन के बाद अधिकारी अपनी सफलता पर और किसान भविष्य के सपने बुनते-उधेड़ते अपने -अपने घरों को चल दिए।