Jaunpur News रायनपुर रजवाहा नहर की पटरी टूटी , सैकडो एकड फसल जलमग्न

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

Aawaz News 



जंघई। शारदा सहायक खण्ड 39 नरायनपुर रजवाहा माइनर नहर की पटरी भटहर चौधरीपुर के पास टूटने से सैकडो एकड धान की फसल डूब गयी। मौके पर पहुचे नहर विभाग के कर्मियों ने मजदूरो की सहायता से नहर की पटरी को ठीक कराया। 

शारदा सहायक खण्ड 39 नरायनपुर रजवाहा माइनर नहर प्रतापगढ़ जिले से निकल कर जौनपुर जनपद के मुगराबादशाहपुर ब्लाक, मछलीशहर ब्लाक,बरसठी ब्लाक के गांवो से होकर रामपुर ब्लाक तक पहुचती है । इससे लाखो एकड जमीन की सिचाई होती है। बीती राम मछलीशहर ब्लाक के ग्राम पंचायत भटहर के चौधरीपुर गाँव के पास रात मे नहर की दक्षिणी पटरी टूट गयी सुबह ग्रामीणो की नजर पडी तो अगल बगल के धान की सैकडों एकड फसल जलमग्न हो चुकी थी ग्रामीणो की सूचना पर नहर विभाग के कर्मी नहर विभाग जिलेदार अशोक कुमार अमीन लाल जी अमीन शीतला प्रसाद हल्का सींच पाल अजनूल इस्लाम सींच पाल सतीश बेलदार जीत लाल और मुकेश कुमार मौके पर पहुच गये।ठेकेदार ज्ञानेंद्र यादव अकेलू ने मौके पर पहुच कर मजदूरो की सहायता से नहर की पटरी को बधवा दिया । मजदूर शनिवार दोपहर  नहर की पटरी बांधने मे सफल हुए तब तक सारी फसल डूब गयी। फिलहाल नहर की पटरी बांधने के बाद फसल नुकसान से बच गयी।

एसडीओ विनय कुमार त्रिपाठी का कहना है नहर की पटरी को बंधवा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!