Jaunpur News चार दिवसीय प्रशिक्षण से खुटहन ब्लॉक के सभी अध्यापक किए जाएंगे प्रशिक्षित।

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


 बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान से सौ  अध्यापक हुए प्रशिक्षित।


खुटहन। ब्लाक के बीआरसी पर बेसिक शिक्षकों शिक्षामित्रों के बुनियादी शिक्षा के लिए एफएलएन चार दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हुआ । ब्लॉक के 850  अध्यापक शिक्षा मित्र के प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 100 प्रतिभागियों को दिनांक 6 सितंबर से 10 सितंबर तक हिंदी गणित अंग्रेजी का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अध्यापकों को कक्षा एक दो तीन के एनसीईआरटी बुक के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान परिवेश की शिक्षा के लिए सभी अध्यापकों को अपडेट होना पड़ेगा। जिसके लिए प्रशिक्षण का बहुत महत्व है। प्रशिक्षण से शिक्षक को बच्चों के शिक्षण सहयोग मिलता है। प्रशिक्षक के रूप में केआरपी तरुण यादव एआरपी राजीव सिंहा ,वेंकटेश्वर विश्वकर्मा, संदीप यादव, अनिल पांडे ने  अपनी भागीदारी की।

 प्रशिक्षण में मुख्य रूप से राजकुमार यादव, आलोक कुमार यादव, मेवा लाल यादव, रमाकांत यादव, जंग बहादुर यादव, अर्चना कुशवाहा ,राम सहाय ओमप्रकाश विश्वकर्मा ,कमलेश यादव अनिल सिंह, शिव शंकर यादव, अमर देव यादव, निरंकार शुक्ला, कृष्ण कमल वर्मा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!