Jaunpur News एनकाउंटर के नाम पर पुलिस कर रही हत्या : लाल बिहारी यादव

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

Aawaz news 



जौनपुर। सुल्तानपुर जिले की  पुलिस द्वारा जौनपुर जिले के एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर करने का मामला राजनीतिक रंग ले लिया है, सपा के एमएलसी व नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव की अगुवाई में सपा एक प्रतिनिधिमंडल उसके गांव पहुंचकर परिवार वालो से मिलकर ढांढस बधाई । मीडिया से बातचीत उन्होंने इसे एनकाउंटर नही बल्कि पुलिस द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाया। नेता विरोधी दल ने कहा कि बीजेपी सरकार में यादव और मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। 

एमएलसी लालबिहारी यादव ने सुल्तानपुर में 1 लाख के इनमिया मंगेश यादव मारे जाने के बाद उसके  घर पहुंचकर मुलाकात करके सांत्वना दी और परिजनों को आश्वासन दिया कि इसकी जांच कराई जाएगी साथ ही कहा कि जिन पुलिस वालों ने मंगेश को घर से पकड़के लेकर जाकर हत्या की है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा 

 मीडिया से बातचीत करते हुए नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव ने कहा कि मंगेश यादव को पुलिस घर से उठा कर ले गई पूछताछ के नाम पर और उसकी हत्या कर दी गई उसकी हत्या पुलिस अभिरक्षा में हुई है जो पुलिस इस हत्या में शामिल है उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है, साथ ही कहा कि डीएम एसपी को स्पीड पोस्ट से तहरीर दर्ज करने के लिए भेजा जाएगा जिसका रिपोर्ट हाई कमान को दे दिया गया है साथ ही यह भी कहा कि जो अपराधी  हैं वह खुले आम घूम रहे हैं और जिनके ऊपर छोटे-मोटे मुकदमे है उनका एनकाउंटर कर दिया जा रहा है यहां के पुलिस अधीक्षक को कौन-कौन से बड़े अपराधी है इनका लिस्ट जारी करना चाहिए।

वही इस मामले पर मृतक के पिता राकेश यादव ने कहा कि हमारे को पुलिस पूछताछ के लिए घर से ले जाकर उसकी हत्या की गई हमारा बेटा हमारे साथ कंडक्टर का काम करता था उसके ऊपर कोई बड़ा आरोप नहीं था पुलिस फर्जी ढंग से उसे एनकाउंटर दिखाकर मार दिया इसकी जांच होनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!