Jaunpur News पूर्व मुख्यमंत्री से मिला माध्यमिक शिक्षक संघ , अपनी समस्याओं से कराया रु ब रु

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


 Aawaz News 

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव अपने शिक्षक साथियों के साथ पार्टी मुख्यालय पर शिष्टाचार मुलाकात की।

 राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संगठन की गतिविधियों और समस्याओं पर पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन को समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनाव में प्रमुख मुद्दे के रूप में शामिल करने के लिए  राष्ट्रीय अध्यक्ष  को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि लाखों शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारियों की बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न समस्याओं तथा उनके हक अधिकार और सेवा सुरक्षा के साथ-साथ वर्तमान परिदृश्य पर भी विचार विमर्श किया।

 कहा कि बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाने में शिक्षक कोई कोर कसर मत छोड़िएगा क्योंकि आज के बच्चे ही कल राष्ट्र की राजनीतिक,आर्थिक सामाजिक और सामरिक प्रगति की धुरी होंगे।आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि अपने हक अधिकार, मान सम्मान, स्वाभिमान एवं सेवा सुरक्षा के लिए भी कभी पीछे नहीं रहना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के मुखिया से मुलाकात कर सामाजिक सुरक्षा के रूप में शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षक संस्थानों में निजीकरण पर रोक लगाते हुए विद्यालयों का राजकीयकरण करने, तदर्थ शिक्षकों का वेतन शीघ्र देने, नए आयोग में शिक्षकों की सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21 तथा धारा 12 एवं 18 को यथावत बनाए रखने और प्रधानाचार्य का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से करने,एनओसी रहित ऑनलाइन एकल स्थानांतरण की प्रक्रिया समयबद्ध एवं नियमित करने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा शीघ्र लागू करने वित्त विभिन्न शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने और पूरे देश में एक समान अनिवार्य पाठ्यक्रम लागू करने सहित दर्जनों समस्याओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को अवगत कराते हुए केंद्र और राज्य के दोनों सदनों में उठाने के लिए अनुरोध किया।

 मुलाकात के दौरान साथ में महेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार तिवारी, शरद यादव, शैलेंद्र नारायण सिंह, सत्येंद्र यादव, अनुराग पाल, नियामत अली, कृष्ण कुमार यादव आदि शिक्षक एवं पदाधिकारी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!