#Jaunpur News जंगली जानवरों के हमले से आधा दर्जन घायल ,ग्रामीण भयभीत, लाठी डंडा लेकर बच्चों को छोड़ रहे विद्यालय

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ 

खेतासराय (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा ग्राम सभा में जंगली जानवर के हमले से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिसमे महिला पुरुष व बच्चे शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए है। ग्रामीणों मे डर का माहौल बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाँव मे देर रात्रि कलवारी पोखरे के पास मछली बेच रहे सिरजू सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम रुधौली के ऊपर उक्त जानवर ने हमला कर दिया अगल बगल के लोगों के दौड़ने पर भाग निकला कुछ लोग उक्त जानवर को भेड़िया तो कुछ लोग सियार बता रहे है। वहीं सविता पुत्री रुदल बिन्द 18 वर्ष , माही पुत्री निशा 3 वर्ष नातिन रुदल बिन्द, सितावी देवी पत्नी अभय राज यादव 65 वर्ष, इसरावती पत्नी जयप्रकाश बिन्द 45 वर्ष कमली देवी पत्नी वीरेंद्र यादव 55 वर्ष,घायल हो गए। दूसरे दिन दोपहर मे राजदेव यादव पुत्र अभिलाष यादव उम्र 75 वर्ष बादशाही तालाब के किनारे खेत देखने आए थे तभी  जंगली जानवर सियार के हमले से बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हे प्राथमिक स्वस्थ केंद्र सोंधी ले जाया गया।जिसे लेकर ग्रामीण काफ़ी भयभीत है लोग लाठी डंडा लेकर बच्चों को स्कूल पहुंचने जा रहे है। लोगों का कहना है कि अगर इसका शासन प्रशासन द्वारा जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो काफ़ी नुकसान के साथ ही कुछ लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है।इस संबंध मे पूछे जाने पर डी एफ ओ प्रवीण खरे ने बताया कि जानकारी मिली है टीम भेजी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!