Jaunpur News उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्टस के जौनपुर जिला इकाई का हुआ गठन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 पत्रकार हितों के लिए सदैव संघर्षरत है उपज : राधेश्याम लाल कर्ण

 



सै. हसनैन कमर दीपू बने जिलाध्यक्ष, राहुल प्रजापति महामंत्री


आदित्य टाइम्स संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्टस की एक बैठक शहर के राजमहल स्थित सभागार में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण की सहमति पर जिला पदाधिकारियों का गठन कर कार्यकारिणी घोषित की गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री श्री कर्ण ने कहा कि पूरे प्रदेश में पत्रकार हितों के लिए उपज की एक ऐसा संगठन है जो लगातार संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के आकस्मिक समस्या के समाधान के अलावा उनके जीवन में विभिन्न प्रकार की आर्थिक, सामाजिक संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए भी संगठन सरकार से लगातार मांग करती चली आ रही है और सरकार द्वारा संगठन के विभिन्न मांगों पर विचार करते हुए धीरे-धीरे सुविधा भी मुहैया कराने का कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में लखनऊ में आयोजित 'उपज संदेश' त्रैमासिक पत्रिका के विमोचन समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पत्रकार कोष का गठन करते हुए एक लाख रुपए का अनुदान भी दिया जो पत्रकारों के लिए एक स्वर्णिम अवसर साबित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं भदोही जिले के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चतुर्वेदी ने पत्रकारों के हित में संघर्ष करने के लिए संगठन का होना आवश्यक बताया और आह्वान किया कि आप सभी लोग एकजुट होकर के संगठन में कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से किसी भी समस्या का समाधान आसानी से हो जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि आज पत्रकारों का जो उत्पीड़न हो रहा है उसका कारण संगठनात्मक एकजुटता न होने से लोगों का मन बढ़ जाता है और पत्रकार बारी-बारी से उत्पीड़न के शिकार होते हैं। ऐसे में 'उपज' जैसा संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा करेगा।

कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष सै. हसनैन कमर दीपू, महामंत्री राहुल प्रजापति, उपाध्यक्ष राजन मिश्र, आमिर अब्बास, सचिव मो. उस्मान, कृष्णा सिंह, अबु खैर, कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल के अलावा 11 लोगों की कार्यकारिणी गठित की गई। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर पत्रकारों द्वारा किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, देवेंद्र खरे, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, सै. अरशद अब्बास आब्दी, अनूप गौड़, अजादार हुसैन, सै. शाकिर जैदी सहित काफी संख्या में पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन दीपू ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!