Jaunpur News सड़क किनारे खड़ी महिला की बाइक की टक्कर से मौत,कोहराम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

सवारी गाड़ी के इंतजार में सड़क किनारे खड़ी थी महिला

Aawaz News 


सरायख्वाजा जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मखमेलपुर गांव के समीप लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर बृहस्पतिवार शाम एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल होने के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मखमेलपुर गांव के निवासी रामदुलार की 65 वर्षीय पत्नी रामपत्ती देवी जौनपुर में अपनी किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रही थी। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार शाम करीब 3 बजे वह सवारी गाड़ी के इंतजार में लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर खड़ी थी। इसी दौरान जौनपुर के तरफ से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी जब तक लोग कुछ समझ पाते मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया उधर चीख पुकार सुनते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान महिला को मृत्यु घोषित कर दिया मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!