aawaz news सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ
जौनपुर। बृहस्पतिवार को शिक्षा मित्र पद पर सेवा देने के पश्चात विभिन्न शिक्षक भर्तियों में चयनित होकर शिक्षक पद पर तैनाती प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर डॉ० अविनाश सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर को सम्बोधित करते हुए पुरानी पेंशन के लिए ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात उन्होंने वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) राजीव कुमार पाण्डेय को भी ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने मांग की उनका शिक्षा मित्र पद पर चयन निर्धारित पदों के सापेक्ष हुआ है जिसका विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पूर्व जारी हुआ था। शिक्षा मित्र पर कार्यरत रहते हुये बीच - बीच में हुई शिक्षक भर्तियों में चयनित होकर शिक्षक पद पर नियुक्त हैं। चूंकि उनका शिक्षा मित्र पद का विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पूर्व का है और पेंशन नियमावली 1961 के नियम 3 (8) में अस्थाई सेवा ( संविदा) अवधि को पेंशन के सम्बन्ध में ध्यान रखे जाने को कहा गया है तथा उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा बीच -बीच में अस्थाई सेवा अवधि को पेंशन के सम्बन्ध में ध्यान में रखे जाने के लिए आदेशित किया जाता रहा है। अतः उनके द्वारा पुरानी पेंशन हेतु भरे गये विकल्प पत्रों का परीक्षण करते समय शासनादेश तथा पेंशन नियमावली के प्रावधानों और न्यायालय के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन का लाभ देते हुए बेहतर सामाजिक सुरक्षा की मांग की।
बताते चलें कि इस समय उत्तर प्रदेश सरकार के ऐसे सेवक जिनकी नियुक्ति 28 मार्च 2005 से पूर्व के विज्ञापन पर हुई है। उनसे सभी विभागों में पुरानी पेंशन हेतु विकल्प पत्र भरवाये जा रहें हैं।इसी क्रम में जौनपुर में भी बेसिक शिक्षा के नियमित कर्मचारियों से विकल्प पत्र लिये गये हैं और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने जमा विकल्प पत्रों के परीक्षण के लिए तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की समिति गठित करके सप्ताह भर के अंदर आख्या प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया है।
मांग पत्र सौंपने वालों में सजल कुमार सिंह, आशीष कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, राजीव सिंह,राम नारायण यादव, कामाख्या नारायण राय आदि शामिल रहें।