Jaunpur News खुटहन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ध्वस्त, विभाग, विधायक मस्त

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 सरकार के लाख दावों के बीच जौनपुर जिले के   खुटहन विकासखंड में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है । 

महज 4 से पांच घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है ।

शेखुपुर, रसूलपुर,नगवा फीडर से आपूर्ति अदल बदल कर की जा रही हैं  ।


किसानों को धान फसल की सिंचाई में बेहद समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । 

ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे के आपूर्ति के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के दावे की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है ।

विधायक शाहगंज रमेश सिंह बिजली आपूर्ति कराने में पूरी तरह विफल रहें हैं ।और उनके भी दावे हवा हवाई साबित हुए हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!