बदलापुर/जौनपुर
स्थानीय क्षेत्र में स्थित सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर में गृह विज्ञान विभाग के तत्वावधान में एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ.किरण यादव ने किया। दिनांक 05 सितंबर,2024 को "किशोरावस्था: पोषण एवं स्वास्थ्य" विषय पर आयोजित संगोष्ठी की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डा.रीमा सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ जेपी हॉस्पिटल बदलापुर ने कहा कि किशोरावस्था ही हमारे जीवन भर के स्वास्थ्य की बुनियाद होती है। इसलिए इस दौरान छात्र-छात्राओं को पोषण एवं स्वास्थ्य की विशेष जानकारी भी होनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह ने किया। विशिष्ट वक्ता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार पटेल ने किया। प्रोफेसर ब्रजेंद्र सिंह,प्रो.धीरेन्द्र पटेल,डॉ ओ.पी. दुबे और डॉ. किरन यादव को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.कर्मचन्द यादव(राजनीति विज्ञान विभाग), डॉ.रेखा मिश्रा, डॉ.रागिनी सिंह, डॉ.अपर्णा सिंह, कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, राजुल सिंह,दिनेश रावत सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।