जौनपुर समाचार: डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 342 , मचा हाहाकार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 Aawaz News 




जौनपुर। जिले में डेंगू का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। इससे लोगों में हाहाकार मच गया है। ष्षहरी क्षेत्र में गन्दगी और नगर पालिका द्वारा सफाई में बरती जा रही घोर लापरवाही और फांगिग न कराये जाने से इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। घर घर लोग मच्छरजनित बीमारियों की चपेट में है। स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी निद्रा में पड़ा है। डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 342 हो गई है, जिसमें शहरी इलाके में 178 मरीज मिले हैं। बुधवार को 13 नए मामले सामने आए। करंजाकला ब्लॉक सबसे अधिक प्रभावित है, जहां अब तक 42 मरीज मिल चुके हैं।इसके अलावा बदलापुर में 19, खुटहन में 16, धर्मापुर में 11, मछलीशहर में 9 और

सिरकोनी में 7 मामले पाए गए हैं। शहर के सिपाह में 16, चाचकपुर में 12, पुरानी बाजार में 12, चैकियां में 9, लाइन बाजार में 9 और धरनीधरपुर में 6 डेंगू पीड़ित मरीज मिले हैं। जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि जिन क्षेत्रों में मरीज पाए जा रहे हैं, वहां पर रोकथाम के कार्य किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि डेंगू का संक्रमण अभी तेज है, लेकिन नवंबर में इसमें कमी आने की संभावना है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बुखार या अन्य लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अपना इलाज शुरू करवाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!