Jaunpur News बन्द घर को चोरों ने खंगाला, साढ़े 3 लाख का आभूषण उड़ाया

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 




 पोरई कला में एक सप्ताह में हुई दूसरी घटना, घर के लोग रहते हैं मुम्बई

Aawaz News 

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पोरई कला ग्राम में हौसला बुलन्द चोरों ने एक दूसरे बन्द घर को निशाना बनाते हुये पीछे के रास्ते घुसकर लाखों का ज़ेवर और नक़दी पर हाथ साफ़ कर दिया। घर के सदस्य मुम्बई रहते हैं। ऐसे में भांजा यहाँ रामलीला देखने आया तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक जानकारी लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी विकास विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ रोज़ी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। यहाँ घर पर ताला बंद है। बुधवार की दोपहर जब इनका भांजा विजय प्रताप निवासी कलान पोरई कला की श्री रामलीला देखने के उद्देश्य से आया तो बाहर गेट का ताला खोलकर अन्दर गया तो देखा कमरों के ताले टूटे हुए हैं और ज़ेवर के बाक्स खुले पड़े हैं। अन्य सामान बिखरे पड़े हैं तो स्वजन को बताया। ज्ञात हुआ कि रखे सामान में लगभग साढ़े 3 लाख का ज़ेवर चोरों ने उड़ा दिया है। बाक़ी चोरी हुये सामान की स्थिति तो घर वालों के आने के बाद ही पता चल पायेगा। चोरी गये सामान में सोने का एक गले का हार, एक मांग टीका, एक नथिया, एक टप्स, एक झुमका, चैन, अंगूठी के आलावा चांदी का एक जोड़ी करधन, एक जोड़ी पायल के अतिरिक्त 10 हज़ार रुपये नकद शामिल है। फ़िलहाल एक सप्ताह में इस गांव में यह दूसरी बड़ी घटना है। 5 दिन पहले आनन्द सिंह के बन्द पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया था। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि मामले में संलिप्तत लोगों को मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तारी की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!