Aawaz News
सुजानगंज /जौनपुर/ क्षेत्र के मिश्रमऊ ग्राम सभा स्थित पंचायत भवन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन हुआ जिसमें पशुपालक पंजीकरण एवं पशु हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया जहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर रामचंद्र यादव पूर्व स्टेशन मास्टर ने गौ माता का माल्यार्पण करते हुए पूजन अर्चन किया।तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि इस मेले में कुल 895 छोटे बडे पशुओं का पंजीकरण कराया गया।इस मेले से दूर दराज के लोग लाभान्वित होते हैं जो पशुपालक अस्पताल पर नहीं पहुंच पाते हैं उनके लिए यह मेला वरदान साबित होता है यहां पर आसानी पूर्वक पशुओं का चेकअप एवं दवाइयां आसानी पूर्वक उपलब्ध हो जाती है जिससे पशुपालकों को दर-दर भटकना नहीं पड़ता है कार्यक्रम में कीटनाशक दवाई वितरण बधिया करण ,सीमन, कुत्तों को सुई लगाना तथा किसान पंजीकरण मुख्य रूप से किया गया जहां पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव प़धान,पशुधन प्रसार अधिकारी रोहित कुमार मौर्य राजकुमार सूरज, विशाल ,धर्मेंद्र ,दीपक, दिवंग के साथ पशुपालक ग्रामीण उपस्थित रहे।