बदलापुर/जौनपुर
स्थानीय क्षेत्र के सल्तनत बहादुर पी जी कालेज बदलापुर जौनपुर में दिनांक 24.10.2024 को मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत पांचवें चरण में "भारतीय समाज में नारियों की स्थिति" विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो.ब्रजेंद्र सिंह,राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.कर्मचन्द यादव, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.कुलदीप शुक्ला, विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान डॉ.किरन यादव ने अपने-अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट लेखन शैली की विशेषताओं से परिचित कराया,जिससे अपने ज्ञान एवं अनुभव के आधार पर अच्छा लेखन किया सकता है। महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम की संयोजक डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बी ए प्रथम , तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की। अंजली, काजल, रत्नेश, शिवशांत, सिद्धार्थ, दीपक साहिल, कुंदन, विजय, मनीष, जानकी, शशिप्रभा, गायत्री, निर्जला, खुशी सोनाली, श्रुति,ज्योति, अनामिका,गरिमा, पूजा, प्रिया, रजनी, ईशा, राधिका नेहा, श्वेता, श्रेया सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं ने निबंध के माध्यम से नारी की स्थिति पर अपने विचार अभिव्यक्त किया।