Jaunpur News विवेक यादव हत्याकांड में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

Aawaz News 



बरसठी (जौनपुर )पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों द्वारा चलाये जाए गए अभियान के क्रम में पुलिस ने विवेक यादव की हत्या के मामले में एक और वांछित अभियुक्त को बरसठी रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार हत्याभियुक्त दीपक यादव उर्फ सरकार, पुत्र वंशज उर्फ मकल्लू निवासी मनौरा थाना बरसठी बताया गया।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव हमराही सिपाही कालिका यादव, उमाशंकर सिंह के साथ क्षेत्र में संदिग्धों की चेकिंग करने निकले थे तभी मुखबिर की सूचना पर बरसठी रेलवे क्रासिंग के पास पहुँच कर हत्या के अभियुक्त दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया।

जमुनीपुर मंगरमू गांव निवासी विवेक यादव का अपहरण कर भदोही जिले में ले जाकर हत्या कर दिया था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। दो आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)