Aawaz News
मछलीशहर। नगर में संचालित पांच रेस्टोरेंट में जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा घरेलू सिलेंडर के उपयोग करने की जांच की गई है।
शनिवार को जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा आपूर्ति विभाग से नामित श्रीमती अमिता द्विवेदी, श्रीमती मनीषा और बाट माप अधिकारी विनोद कुमार सिंह तथा उनके लिपिक रवि नगर के अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट, विश्वनाथ रेस्टोरेंट, सकून कैफे, लवली चाइनीज सेंटर, शंकर रेस्टोरेंट पर जाकर जांच पड़ताल किया। उक्त द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडर के उपयोग की स्थिति की जांच की गई। उक्त सभी प्रतिष्ठानों में मानक के अनुसार व्यवसायिक सिलेंडर का उपयोग करते पाया गया। अधिकारियों की टीम द्वारा दुकानदारों से व्यवसायिक सिलेंडर ही उपयोग करने की हिदायत दी गई है।