Jaunpur News त्योहार को देखते हुए सर्राफा व्यापारियों की बैठक

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 Aawaz News 




खुटहन 

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना परिसर में थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के अध्यक्षता में सर्राफा व्यापारियों की बैठक किया गया बैठक में सोनार नरहरी सेना  के जिला अध्यक्ष सुजीत वर्मा एडवोकेट ने मांग किया कि त्योहार को देखते हुए मुख्या बाजार  पटैला,बाजार पनौली ,

,खुटहन ,गभीरन  ,गौसपुर , मुबारकपुर सहित अन्य बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था शाम व सुबह दुरुस्त किया जाए और व्यापारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी थाना खुटहन सहित प्रशासन की होती है। और व्यापारियों को प्रताड़ित ना किया जाए ताकि व्यापारी स्वतंत्र रूप से अपना व्यापार कर सकें। जिस पर तेजतर्रार थाना अध्यक्ष ने सहमति देते हुए भरोसा दिये कि त्योहार सहित आगे मुख्य बाजारों में शाम व सुबह पुलिस गस्त करती रहेगी और पटैला बाजार में कुछ लोग पुलिस के निगरानी के लिए फर्जी कैमरा लगाए हैं उस कैमरा को तत्काल हटा दे अन्यथा कुछ दिनों के अंदर उनके ऊपर कारवाई किया जाएगा । और सभी व्यापारियों को अपना पर्सनल नंबर दिए कि अगर कुछ भी आशंका हो तो तत्काल हमें व्हाट्सएप करते हुए सूचना दिया जाए।इस अवसर पर संदीप सोनी, अनुज सोनी, शुभम सोनी,सनोज सोनी, चंदन,अमन , शैलेश सेठ ,  अंजली सोनी, अनिल सोनी ,अशोक सोनी

महेश सेठ ,श्याम अग्रहरि,

अभिनय सेठ ,आशीष सोनी सहित दर्जनों सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)