सुजानगंज/जौनपुर/ क्षेत्र के थाना प्रभारी घनानंद त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना परिसर सुजानगंज पर सोमवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्राधिकारी बदलापुर आयुष श्रीवास्तव ने स्वर्ण व्यवसाईयों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी व्यवसायी नियमों का पालन करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाए तथा छोटी से छोटी घटना की जानकारी पुलिस को दे जो गुप्त रखी जाएगी दुकान के आसपास घूम रहे संधित व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को जरूर दें जिससे आगामी त्योहारों को देखते हुए किसी अप्रिय घटना पर समय रहते रोक लगाया जा सके। जहां पर पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र के तमाम स्वर्ण व्यवसायी उपस्थित रहे।